भारतवंशी सांसद की मांग- भारत को रक्षा संबंधों में नाटो सहयोगियों के बराबर दर्जा मिले

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो (रोहित) खन्ना ने ट्रम्प प्रशासन ने मांग की है कि भारत को रक्षा संबंधों में नाटो सहयोगियों के बराबर का दर्जा दिया जाए। खन्ना ने यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के एक अफसर से मुलाकात के बाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसा कोई स्टेटस देने से दोनों देशों के रिश्ते एक नए स्तर पर पहुंच जाएंगे। 


रो खन्ना अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सिलिकॉन वैली से सांसद हैं। उन्होंने कहा, “मैं भारत को नाटो देशों के बराबर का दर्जा दिलाने के लिए विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष इलियट एंगेल के साथ काम कर रहा हूं। मैंने इसके लिए एक बिल भी पेश किया है और इसे पास कराने के लिए कोशिशों में जुटा हूं।”
     
पाकिस्तान पर दबाव बनाने की भी कोशिश  
खन्ना इससे पहले हिंद प्रशांत मामलों के उप रक्षा मंत्री रैंडी श्राइवर से भी मिले। दोनों के बीच भारत-अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों ने अफगानिस्तान में तालिबान पर नियंत्रण पाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने पर भी बात की। 


अमेरिका के विदेश मामलों में अहम भूमिका निभा चुके हैं खन्ना
कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली से दो बार चुने जा चुके रो ने बेहद कम समय में ही विदेश मामलों में अपना बड़ा नाम बना लिया। यमन और ईरान में जंग रोकने में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है। इसके अलावा भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते बेहतर करने में वे एक अहम प्रतिनिधि साबित हुए हैं। पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमलों के बाद रो खन्ना उन 11 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने घटना की निंदा में बिल पेश किया था। इसके अलावा हालिया समय में वे साथी सांसद जान लुइस के भारतीय-अमेरिकी छात्रों के लिए गांधी किंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू करने पर काम कर रहे हैं।